कैलिफोर्निया के BAPS मंदिर में तोड़फोड़, दिवारों में लिखे ‘हिंदू वापस जाओं’ और एंटी इंडिया के भड़काऊ नारे

अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में चिनो हिल्स (Chino Hills) स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS)  मंदिर को अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है. असामाजिक तत्वों ने मंदिर की दिवारों पर ‘हिंदू वापस जाओ’ और अन्य ‘एंटी-इंडिया’ भड़काऊ नारे लिखकर सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की है. इस घटना से हिंदु (Hindu) समाज में नाराजगी व्यक्त करते हुए चिंता जाहिर कर कार्रवाई की मांग की है. घटना को लेकर प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

अमेरिका के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. रविवार (9 मार्च) को अज्ञात लोगों ने मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया और मंदिर की दिवारों में भड़काऊ संदेश लिखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की.

BAPS में हुई तोड़फोड़ को लेकर BAPS पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर घटना की जानकारी शेयर की है. BAPS ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, वे नफरत को पैर जमाने नहीं देंगे और शांति व करुणा हमेशा विजयी होगी. उन्होंने ने कहा “एक और मंदिर को अपवित्र किया गया, लेकिन हिंदू समुदाय घृणा के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा. हम शांति और सौहार्द्र बनाए रखेंगे.”

पहले भी मंदिर में हो चुके हैं हमले

द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका (CoHNA) ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर पिछले कुछ सालों में हुए अन्य हमलों की भी लिस्ट शेयर की. इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 25 सितंबर को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित BAPS मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी. इसके अलावा न्यूयॉर्क स्थित BAPS मंदिर में भी 10 दिन पहले ऐसी ही घटना घटी थी. हिंदू संगठनों ने इन घटनाओं की गहन जांच की मांग की है.

भारत सरकार ने की कार्रवाई की मांग

BAPS मंदिर पर हुए इस हमले का भारत सरकार ने भी खुलकर विरोध किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को इस ‘घृणित कृत्य’ की कड़े शब्दों में निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!