बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही, आमाजिक तत्वों के विरूद्व कार्यवाही कर भेजा गया जेल

राजनांदगांव। पुलिस के द्वारा आपराधिक व असमाजिक तत्वो पर कार्यवाही किया जा रहा है। कड़ी में सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ आसाजिक तत्वो के द्वारा होटल अवाना के पास हो हुडदंग कर रहे, जिसे वहॉ पर उपस्थित लोगो के द्वारा समझाईश दिया किया किन्तु वे लोग नही मान रहे है। पुलिस को सूचना प्राप्त होने उपरान्त निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में परिशांति कायम रखने हेतु टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उपरोक्त अनावेदकगणो द्वारा पुलिस की उपस्थिति में आक्रोशित होकर हो हुल्लड करने लगे। उपरोक्त आरोपीणो के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर 4 अनावेदकगणों को गिरफ्तार कर एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं न्यायालय से उपरोक्त आवेदकगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।  इसी प्रकार सागर मंजन पिता सन्ममुख मंजन उम्र 29 साल निवासी सिंधी कॉलोनी राजनांदगांव थाना बसंतपुर सार्वजनिक रूप से छ0ग0 शासन द्वारा प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा सितार को बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर रेड कार्यवाही कर अनावेदक सागर मंजन के कब्जे से 140 पैकेट जर्दा युक्त गुटखा जप्त कर अनावेदक के विरूद्व कोटपा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!