गुम मोटर सायकल ढूंढकर मालिकों को सौंपा, बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही…

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)।  नवरात्रि पर्व के दौरान मां बर्फानी मंदिर दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की मोटर साइकिल को पुलिस ने ढूंढकर वाहन मालिक को सौंपा। दरअसल आवेदक आवेदक अमर यादव पिता स्व0 प्रकाश यादव निवासी शिव मंदिर 23 सितंबर को अपने परिवार सहित अपनी मोटर सायकल एक्टिवा होण्डा क्रमांक सी0जी0/08/ए0एच0/0825 से देवी दर्शन के लिए निकले थे कि यह भीड में अपनी मोटर सायकल को भूल गया जिसे ढूंढने के उपरान्त भी नही मिला इसी प्रकार आवेदक राघव भुआर्य निवासी औंधी थाना औधी जिला एम0एम0सी0 के द्वारा सूचना दिया कि अपने परिवार सहित देवी दर्शन के लिए मां बर्फानी मंदिर आया हुआ था और अपनी मोटर सायकल को खडी कर माता दर्शन के लिए गया हुआ था वापस आकर देखा तो इसे इसका मोटर सायकल भीड में नही मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा दोनों मोटर सायकल को बरामद करआवेदकगणो को उनके-उनके मोटर सायकल को सौंपा गया। आवेदकगण अपने-अपने मोटर सायकल को प्राप्त करने उपरान्त जिला पुलिस एवं थाना बसंतपुर पुलिस की कार्य की सराहना करते हुए हृदय से अभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!