राजनांदगांव। बीते 1 अक्टूबर को थाना बसंतपुर में प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 सितंबर को प्रार्थी के घर के बरामदा सीढ़ी के नीचे में रखे एचपी गैस टंकी भरी हुई को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया था तथा पुनः उसी स्थान से 26 सितंबर को 01 नग बरामदा सीढ़ी के नीचे में रखे एचपी गैस टंकी भरी हुई कीमती करीबन 5000 रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 513/2023 धारा 454, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उसी प्रकार प्रार्थी जयनारायण साटिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 सितंबर को घर के बरामदा में तुलसी चौरा के पीछे में रखे 01 नग भरी हुई इण्डेन गैस टंकी को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में आवेदन पेश किया है जो अज्ञात चोर के द्वारा प्रार्थी के घर के अंदर से 01 नग इण्डेन गैस सिलेण्डर भरी इुई कीमती 3,000 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 514/2023 धारा 454, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीना के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्षन में थाना बसंतपुर के थाना प्रभारी कौशलेश देवांगन के नेतृत्व एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल एवं चौक चौराहों के सीसीटीवी कैमरो में मिले फुटेज के अवलोकन पर एक संदेही को चिन्हाकित की पहचान सुनिश्चित कर ली गई जिसके आधार पर संदेही जितेन्द्र कुमार साहू पिता स्व. शिव कुमार साहू उम्र 31 साल साकिन वार्ड नं0 41 शिव नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर घटना दिनांक 25-26 सितंबर को रिध्दी सिध्दी कालोनी एवं कौरिनभाठा में सूने मकान में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी की खाली 10 नग गैस सिलेण्डर कीमती करीबन 20,000 रूपये को बरामद कर जप्त किया जाकर आरोपी जितेन्द्र कुमार साहू उर्फ बोरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कौशलेश देवांगन, प्रधान आरक्षक मानिक सिन्हा, विभाष राजपूत, देवेन्द्र पाल, कमल यादव का सराहनीय योगदान रहा।