बसंतपुर पुलिस ने गुम मोबाईल ढूंढकर लौटाई लोगों के चेहरे की मुस्कान

राजनांदगांव। बसंतपुर पुलिस द्वारा  जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को लौटाया गया है। इन फोन की अनुमानित कीमत 70000/- रुपये है। थाना बसंतपुर में बरामद हुये सभी 6 नग मोबाईल को मोबाईल स्वामी को सुपुर्द किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन, स0उ0नि0 मनमोहन साहू, आरक्षक क्रमांक 1028 सुनील कुमार ठाकुर, आरक्षक क्रं0 1318 मोहसीन खान, आरक्षक क्रं0 1312 प्रवीण मेश्राम एवं आरक्षक भगत सिदार की भूमिका सराहनीय रही ।

error: Content is protected !!