बसंतपुर पुलिस ने गुमशुदा बालक को किया परिजनों को सुपुर्द

राजनांदगांव। बीते 7 अप्रैल कोप्रार्थीया थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसका लड़का प्रातः 6:30 बजे घर से बिना बताये कही चला गया है जिसका आसपास मोहल्ले रिस्तेदारो में पतासाजी किया पता नहीं चलने से थाना बसंतपुर में गुम इंसान पर से अपराध क्रमांक 153/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में थाना बसंतपुर की पुलिस ने गुमशुदा के परिजनों, आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की गई। इसी बीच पुलिस को नई तकनीक व सूत्र के जरिए जानकारी मिला की गुमशुदा पेण्ड्री अटल आवास राजनांदगांव में है जिसके बाद पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्परतापूर्वक गुमशुदा को दस्तायाब कर परिजनों को सुपुर्द किया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, सउनि इब्राहिम खान, प्रधान आरक्षक मानिक सिन्हा व थाना बसंतपुर पेट्रोलिंग टीम की मुख्य भूमिका रही।

error: Content is protected !!