राजनांदगांव। क्षेत्र में अपराध और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बना रहे। इसी कड़ी में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्त में विशेष अभियान के तहत् मुखबीर की सूचना के आधार पर मोहल्ले में हो-हुल्डल करने वाले अनावेदक राहुल निषाद पिता स्व0 राजू निषाद उम्र 27 साल निवासी जमातपारा थाना बसंतपुर के विरूद्व इस्तगाशा धारा 170,126,135(3) भा0ना0सु0सं0 के तहत् कार्यवाही कर अनावेदकगणों को गिरफ्तार कर एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इसी प्रकार लंबे समय से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी राहुल देवांगन पिता एम0जे0देवांगन उम्र 22 साल निवासी मोहारा बाईपास थाना बसंतपुर एवं नैनदास पिता राधेलाल साहू उम्र 43 साल निवासी बैगापारा लखोली थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उपरोक्त अनावेदकगणो का जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि गोवर्धन देशमुख, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, कुश बघेल, राजेश्वर बंदेश्वर एवं रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

