हो-हुल्लड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर बसंतपुर पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। दीपावली पर्व को शांति एवं सौहद्र पूर्ण मनाये जाने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत् सूचना प्राप्त हुआ कि सुरेश पटेल पिता बालाराम पटेल निवासी गौरीनगर एवं प्रदीप नेताम पिता स्व0 सेवाराम नेताम निवासी कैलाशनगर को मोहारा ओव्हर ब्रीज के नीेचे अपने-अपने हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले आम जनता को डरा धमका रहा है। सूचना के आधार पर गठित टीम को मौके पर रवाना किया गया तथा उपरोक्त टीम द्वारा आरोपी सुरेश पटेल एवं प्रदीप नेताम के कब्जे से एक-एक नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्व थाना बसंतपुर में आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

इसी कड़ी के दौरान मोहल्ले में हो-हुल्लड करने वाले अनावेदक प्रीतम मरकाम पिता स्व0 मुकेश मरकाम निवासी देवारपारा थाना बसंतपुर एवं सुनील सोनी पिता स्व0 सुनील सोनी निवासी शिवनगर के विरूद्व इस्तगाशा धारा 170 भा0ना0सु0सं0 के तहत् इस्तगाशा तैयार कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, राकेश पटेल, सउनि. मनमोहन साहू, प्र0आर0 राजेश परिहार, दीपक जायसवाल, आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर, रूपेन्द्र वर्मा एवं अतहर अली की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!