BCCI Central Contract List: हम आपके लिए उन 5 युवा खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें दमदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया गया है.
इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 21 अप्रैल को बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें कुल 34 खिलाड़ियों को जगह मिली है. खास बात ये है कि 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बढ़िया प्रदर्शन करके पहली बार इस सूची में जगह पाई है.
इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.
पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी
1 – अभिषेक शर्मा

टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. 17 मैचों में 535 रन बनाए हैं, जिसमें 2 फिफ्टी और 2 शतक शामिल हैं. इस खिलाड़ी के पास पावर हिटिंग गेम है, उन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है.
2 – नीतीश कुमार रेड्डी

भारत के लिए टेस्ट और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर BGT में उन्होंने शानदार शतक ठोक सुर्खियां बटोरी थीं. वो बहुत अच्छे ऑलराउंडर के तौर पर उभरे थे. आईपीएल में यह खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं.
3 – आकाशदीप

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप भारत के लिए 7 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्हें पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिला है. ये गेंदबाज 7 टेस्ट में 15 विकेट ले चुका है.
4 – वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे खेल चुके हैं. हाल में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. इन दिनों यह मिस्ट्री स्पिनर आईपीएल 2025 में केकेआर का हिस्सा है.
5 – हर्षित राणा

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था, फिर उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई. वो तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. हर्षित बढ़िया लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं. इन दिनों वो आईपीएल में केकेआर के लिए जलवा दिखा रहे हैं.
देखें प्लेयर्स की लिस्ट
ग्रेड-A+ – रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा.
ग्रेड-A – हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत.
ग्रेड-B – सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर.
ग्रेड-C – रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
किस ग्रेड की कितनी सैलरी?
A+ ग्रेड – 7 करोड़ रुपये सालाना
A ग्रेड – 5 करोड़ रुपये सालाना
B ग्रेड – 3 करोड़ रुपये सालाना
C ग्रेड – 1 करोड़ रुपये सालाना