BCCI central contract list: इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी करने की तैयारी, BCCI ने बनाया ये प्लान

BCCI central contract list: नया साल 2026 भारतीय क्रिकेट के लिए खास होने वाला है. 2026 में सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 विश्व कप 2026 है, जो भारत अपने घर में ही खेलेगी. उसके सामने खिताब बचान की चुनौती होगी. टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने यह खिताब जीता था. अब सूर्यकुमार यादव की बारी है. इस इवेंट की तैयारियां भी जोरों पर हैं. इस बीच नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर एक बड़ा अपडेट आया है. जिसके अनुसार, 2026 में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो सकता है. खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI नए साल 2025 के आसपास टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए 2025-26 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकता है.

अगले साल के लिए आने वाले नए सेंट्रल कॉनट्रैक्ट की इस लिस्टत इस बार कई मायनों में अलग और चौंकाने वाली हो सकती है. वजह साफ है, टीम इंडिया ट्रांजिशन के दौर में है. मतलब ये कि भारतीय क्रिकेट बदलाव के दौरा से गुजर रहा है और उसी के हिसाब से बड़े फैसले लेने की तैयारी में है.

आमतौर पर BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट फरवरी या मार्च में जारी करता है, लेकिन पिछली बार यह अप्रैल तक टल गया था. अब खबर है कि बोर्ड इस बार इंतजार नहीं करना चाहता और घरेलू सीजन खत्म होने से पहले ही 2025-26 के कॉन्ट्रैक्ट फाइनल कर सकता है. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक अगले एक-दो दिन में इस पर आधिकारिक मुहर लग सकती है.

रोहित-विराट का डिमोशन करने की तैयारी

सबसे बड़ा बदलाव रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर हो सकता है. दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इसी वजह से उन्हें A+ ग्रेड से नीचे लाया जा सकता है. यही नहीं, मौजूदा A+ ग्रेड में शामिल जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा की कैटेगरी में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है. यह फैसला पूरी तरह खिलाड़ियों की मौजूदा भूमिका और तीनों फॉर्मेट में उपलब्धता को ध्यान में रखकर लिया जा सकता है.

इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है

कुछ खिलाड़ियों के लिए यह सूची निराशा भी ला सकती है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार का नाम 2025-26 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो सकता है. शमी मार्च के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं, जबकि मुकेश कुमार का आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2024 में आया था.

शुभमन गिल को प्रमोट किया जा सकता है

दूसरी ओर, शुभमन गिल के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं हो सकती. पिछले कॉन्ट्रैक्ट में वह ग्रेड A में थे, लेकिन अब टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी संभालने के बाद उन्हें सीधे A+ ग्रेड में प्रमोट किया जा सकता है. A+ ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. विराट कोहली अब तक इकलौते खिलाड़ी रहे हैं, जो 2018 से लगातार इस एलीट ग्रुप का हिस्सा रहे हैं.

इन युवा खिलाड़ियों की हो सकती है बल्ले-बल्ले

वहीं युवा खिलाड़ियों के लिए प्रमोशन के दरवाजे खुले हैं. तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी इस बार ऊंची कैटेगरी में जा सकते हैं. ये सभी अब दो या तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं और फ्रिंज खिलाड़ी नहीं रह गए हैं.

पिछले सीजन कौन सा खिलाड़ी, किस ग्रे में था?

पिछले सीजन 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर नजर डालें तो A+ ग्रेड में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल थे. ग्रेड A में ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या थे. ग्रेड B में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल शामिल थे, जबकि ग्रेड C में युवा और उभरते खिलाड़ियों की लंबी सूची रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!