मेष
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीतिक उन्नति होगी. बुधादित्य, परिध, वासी और वरियान योग के बनने से मेडिकल और फार्मेसी बिजनेस में कुछ बदलाव करने के प्रयास में आप सफलता प्राप्त करेंगे. ऑफिस में आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स आपको बहुत आगे ले जाएगी. सेहत के मामले में नई बीमारी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है.
वृषभ
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे नॉलेज बढेगा. बिजनेस में अकाउंट मैनेजमैन को लेकर आप कुछ बदलाव करने के बारे विचार कर सकते है. वर्कस्पेस पर आपकी कार्यशैली की दूसरे कॉपी करेंगे. समाजिक स्तर पर रिटायर्ड पर्सन का आपके कार्यों में सहयोग मिलेगा. सेहत के मामले में ओवरवेट को लेकर आप परेशान रहेंगे.
मिथुन
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. बिजनेस में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उसके दूसरे पहलू के बारे में जानने के बाद ही निवेश करें. कार्यस्थल पर फालतू की बातों और बैक बाइटिंग से दूरियां बनाएं रखें. सामाजिक स्तर पर कोई आपका मोरल डाउन करने की फिराक में रहेगा.
कर्क
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध अच्छे रहेंगे. बुधादित्य, वासी, परिध और वरियान योग के बनने से बिजनेस के लिए कोई बड़ा लोन लेना चाहते हैं तो वो क्लियर हो सकता है. वर्कप्लेक पर आपके प्रोजेक्ट आपको अलग ही पहचान दिलाएंगे. फैमिली में सभी के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती है.
सिंह
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शारिरिक तनाव होगा. बिजनेस में आपका कॉन्फिडेंस टॉप लेवल पर रहेगा जिसका फायदा आपको आपके बिजनेस में प्रॉफिट के रूप में प्राप्त होगा. बेहतर पैकेजेस का ऑफर मिलने से आपका मन जॉब चेंज करने का सकता है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी पोस्ट आपको चर्चा में रखेगी.
कन्या
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेँगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में निखार आऐगा. इंडस्ट्रियल बिजनेस अन्य जगह शिफ्ट करने का गवर्नमेंट से ऑर्डर आ सकता है. बुधादित्य, वरियान, परिध और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर टाइम आपके पक्ष मे रहेगा. जिसका आप उचित फायदा उठाएंगे. स्मार्ट वर्क से आप कार्यस्थल पर सब आपकी ही चर्चा करेंगे. और कुछ तो आपसे सलाह भी लेने आ सकते है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में कुछ खर्चें बढ़ सकते है.
तुला
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में कुछ निर्णय आपके पक्ष में न होने से आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते है. ऑफिस में आपका व्यवहार आपके लिए हानिकारक हो सकता है. आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा. फैमिली में सभी को साथ रखने के प्रयास में आपको असफलता हाथ लगेगी.
वृश्चिक
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में वृद्धि होगी. बिजनेस में आ रही कुछ प्रोब्लम को आप विवके से हल कर लेंगे. और वापस बिजनेस को पहले वाली स्थिति में ले आएंगे. बुधादित्य, परिध, वासी और वरियान योग के बनने से कार्यस्थल पर सैलरी को लेकर चल रही बात आगे बढ़ सकती है. सोशल लेवल पर एक्सपेंडिचर में कमी लाने से आपके अन्य कार्य उस बचत से कंप्लीट होंगे. आपकी मध्यस्तता ही फैमिली के विवाद को सुलझाएगी.
धनु
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे. बिजनेस में कोई नया इक्विपमेंट्स खरीदने की प्लानिंग बना रहें है, तो सुबह 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 बजे के मध्य करें. वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस की हेल्प से नई ऑपर्च्युनिटी आपके हाथ लगेगी. कंधों के दर्द से आप परेशान रहेंगे.
मकर
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में वृद्धि होगी. बुधादित्य, परिध, वरियान और सुनफा योग के बनने से मार्केट में इन्वेस्ट किए हुए पैसे से अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त होगा जिससे आपके बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. ऑफिस में टीमवर्क से ही आप अपने प्रोजेक्ट्स को कंप्लीट कर पाएंगे. सामाजिक स्तर पर आप अपनी वाणी से सभी को मोहित करेंगे.
कुंभ
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेंगे. होटल, मोटेल रेस्टोरेंट और इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में घाटा लग सकता है. वर्कस्पेस पर आपके प्रोजेक्ट इनकंप्लीट होने से आपकी परेशानियां बढे़गी. सोशल लेवल पर आलस्य आपका सबसे बड़ा दुश्मन होगा, जो आपके लिए लाइफ में प्रोब्लम क्रिएट कर सकता है
मीन
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से खुशखबरी मिलेगी. ग्लास रीसाइकिल बिजनेस में आप अपनी पकड़ बनाने में सफल होंगे. वरियान, परिध और बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर ट्रांसफर के लिए किए गए प्रयासों में आप जल्द ही सफलता आपके हाथ लगेगी. सेहत के मामले में दिन नॉर्मल रहेगा.