‘दुर्गा बनो-काली बनो, कभी न बुरखे वाली बनो’: शस्त्र लेकर ‘The Karela Story’ देखने पहुंचीं ‘2100’ महिलाएं

इंदौर। विवादों के बीच फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Karela Story) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर रही है। मूवी को लेकर महिलाओं और युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं फिल्म देखने पहुंच रही हैं।

इंदौर में भी ‘द केरल स्टोरी’ को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शुरुआत से ही इस फिल्म को लेकर महिलाओं और युवतियों में खासा उत्साह है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाएं हाथ में शस्त्र लेकर फिल्म देखने पहुंचीं और थिएटर के बाहर समाज की सुरक्षा और आत्मरक्षा का संदेश दिया।

दरअसल, इंदौर में आज 2100 महिलाओं और युवतियों को फिल्म दिखाने की व्यवस्था युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा की गई थी। महिलाएं हाथों में शस्त्र लेकर फिल्म देखने थिएटर पहुंचीं। इससे पहले भी युवा मोर्चा ने महिलाओं के लिए फ्री में फिल्म देखने की व्यवस्था की थी।

‘दुर्गा बनो-काली बनो, कभी न बुरखे वाली बनो’

इधर, एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग ‘दुर्गा बनो-काली बनो, कभी न बुरखे वाली बनो’ नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो इन्दौर के टीआई मॉल का है। जिसमें जागृत हिन्दू परिवार ने मूवी देखने के बाद ये नारे लगाए। हालांकि अभी स्पष्ठ रूप से यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कहां का है।

error: Content is protected !!