विरासत के कानून हों या सेनाओं में महिलाओं का प्रवेश, हर जगह पक्ष में रहे: CJI चंद्रचूड़

दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि चाहे विरासत के कानून की व्याख्या का मामला हो या फिर सेनाओं में महिलाओं के प्रवेश को सुरक्षित करने का, हमारी अदालत लैंगिक समानता (Gender Equality) के एक मजबूत समर्थक के रूप में उभरी हैं. सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि अदालत के लिए कोई बड़ा या छोटा मामला नहीं होता है. हर मामला महत्वपूर्ण होता है क्योंकि नागरिकों की शिकायतों से जुड़े छोटे मामलों में ही संवैधानिक (constitutional) और न्यायशास्त्र के महत्व के मुद्दे सामने आते हैं. ऐसी शिकायतों को दूर करने में अदालत केवल अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन करती है.

error: Content is protected !!