सर्दी के मौसम में जरूर खाएं ये 3 हरी सब्जियां, सेहत रहेगी एकदम फर्स्ट क्लास!

सर्दियां शुरू होते ही बाजार ताजी हरी पत्तेदार सब्जियों से भर जाते हैं. हर सब्जी की दुकान पर आपको पालक, मेथी, सरसों का साग और बथुआ आसानी से मिल जाएगा. ये सब्जियां न सिर्फ टेस्टी होती हैं बल्कि ठंड के मौसम में हमारे शरीर को मजबूत भी बनाती हैं. हमारे बड़े-बुजुर्ग हमेशा से कहते आए हैं कि सर्दियों में पत्तेदार सब्जियां खाने से हम अंदर से हेल्दी रहते हैं. आइए जानें कि इन सब्जियों को सर्दियों का सुपरफूड क्यों माना जाता है.

सर्दियों की शुरुआत में ही मेथी बाजार में आ जाती है. इसे साफ करने और काटने में समय लग सकता है, लेकिन इसके कई कमाल के फायदे हैं. पुरानी मान्यताओं के अनुसार, मेथी की तासीर गर्म होती है, जो शरीर को बैलेंस रखती है और हमें खांसी-जुकाम से बचाती है. यह भूख बढ़ाती है और डाइजेशन को बेहतर बनाती है. साइंटिफिक तौर पर, मेथी में डाइटरी फाइबर होता है जो पेट को साफ रखता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है.

पालक

बहुत से लोग नहीं जानते कि पालक शरीर में ‘पित्त’ या गर्मी के असंतुलन को कम करने में मदद करता है. यह हीमोग्लोबिन बढ़ाता है और हमारे ब्लड हेल्थ को बेहतर बनाता है. साइंटिफिक नजरिए से, पालक में आयरन और मैग्नीशियम भरपूर होता है. ये न्यूट्रिएंट्स सर्दियों में मांसपेशियों की अकड़न को कम करने और ब्लड सप्लाई बढ़ाने में मदद करते हैं. पालक ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर आपकी स्किन को भी फ्रेश रखता है. एक सिंपल पालक सूप या करी आपकी सर्दियों की हेल्थ में बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है.

सरसों का साग

सरसों के साग के बिना सर्दियां अधूरी हैं. सरसों के पत्तों का शरीर पर ठंडा लेकिन एनर्जी देने वाला असर होता है. इनमें विटामिन A, K, और E भरपूर होता है, जो शरीर को मज़बूत बनाते हैं और स्किन में नेचुरल चमक लाते हैं. सरसों का साग खांसी से जुड़ी समस्याओं को कम करने और ठंड के मौसम में शरीर को ज्यादा एक्टिव बनाने में भी मदद करता है.

बथुआ

बथुआ ‘वात’ और ‘कफ’ को बैलेंस करने के लिए जाना जाता है, जिससे शरीर एनर्जेटिक रहता है और सर्दियों के फ्लू से बचा रहता है. यह एसिडिटी, गैस और ब्लोटिंग से बचाता है. बथुआ पेट को साफ रखता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है. बहुत से लोग चौलाई से बने लड्डू और करी भी पसंद करते हैं, जो पौधों से मिलने वाले प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर एक और पौष्टिक सर्दियों की हरी सब्जी है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dainik.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

error: Content is protected !!