राजनांदगांव : कोरोना महामारी आज अदृश्य असुर के रूप में हमें निगलने को आतुर है ऐसे में मास्को को ढाल और साबुन सैनिटाइजर को अस्त्र शस्त्र के रूप में उपयोग करते हुए तभी सुरक्षा उपाय अवश्य करें एक दूसरे से भौतिक दूरी बनाए रखते हुए प्रभु की भक्ति भी करें क्योंकि भक्ति में बहुत शक्ति होती है ध्यान मंत्र जाप यज्ञ हवन आदि भी करें इस महामारी का अंत इस तरह कर्तव्य और धर्म पालन करने से अवश्य होगा यह बातें आज भागवत आचार्य पंडित कालेश्वर प्रसाद तिवारी पोटिया कला बोरसी दुर्ग वाले ने कही वे संस्कारधानी के रेवाड़ी ह वार्ड में प्रीतम सिन्हा श्रीमती अनीता सिन्हा सहित सिन्हा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के दौरान विशेष साक्षात्कार में कहीं धर्म निष्ठ नंदू श्रीमती पूर्णिमा साहू के यहां ठहरे पंडित तिवारी ने कहा कि आज धर्म का ह्रास नहीं हो रहा है अपितु सनातन धर्म को मानने वाले लोग कई पंथ्यों में बढ़ते जा रहे हैं मानव जन्म लिए हैं तो धर्म का पालन आवश्यक है पंडित तिवारी ने कहा वह बीते 25 वर्षों से श्रीमद् भागवत प्रवचन करते आ रहे हैं पंद्रह सौ से ज्यादा प्रवचन कर चुके हैं शिव पुराण रामचरितमानस कथा आदि भी करते रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि मानव को सुख सुविधाओं और भगवत प्राप्ति के मामले में कलयुग से श्रेष्ठ और कोई युग नहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ की धरती को ऋषि मुनियों की धरा कहा.