पेड़ पर चढ़ा भालू: गांव में फैली दहशत, मौके पर पहुँचा वन विभाग…

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र में एक भालू गांव में पहुंचा और एक पेड़ पर चढ़ गया। ग्रामीणों की सूचना पाकर टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह भालू को पेड़ से नीचे उतारा।

दरअसल, आज साेमवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के ग्राम नरवार में पेड़ पर भालू चढ़ गया। पेड़ पर चढ़े भालू को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी तुरंत टाइगर रिजर्व की टीम को दी। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची।

टीम की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को किसी तरह पेड़ से नीचे उतारा गया। इसके बाद जंगल की छोड़ा गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। टाइगर रिजर्व की टीम ने ग्रामीणों को भालूओं से सतर्क रहने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया था। वहीं, उसे बचाने गए सरपंच सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!