नई दिल्ली: दिवाली से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा तोहफा दिया है और बताया है कि उनकी सरकार एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रही है, जिसमें दिल्ली की हर छोटी-बड़ी दुकानों को स्थान मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के जरिए पूरी दुनिया में लोग कहीं से भी दिल्ली के लोगों का सामान खरीद सकते हैं.
व्यापारियों के लिए अच्छी खबर: सीएम केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘दिवाली के मौके पर मैं दिल्ली के व्यापारियों, कारोबारियों, उद्योगपतियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया हूं. आपके काम को बढ़ाने के लिए ‘दिल्ली बाजार’ के नाम से एक पोर्टल (Portal Named Delhi Bazaar) तैयार किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली की हर छोटी-बड़ी दुकानों को स्थान मिलेगा.’
कहीं से भी कर सकेंगे दिल्ली के दुकानों में खरीदारी
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘अब दिल्ली के बाजार का पोर्टल बन रहा है और पूरी दुनिया में लोग कही से भी दिल्ली के लोगों का सामान खरीद सकते हैं. इस पोर्टल में हर मार्केट होगी और आप किसी भी अपनी पसंदीदा दुकान से सामान खरीद सकते हैं और इसे विदेशों तक मंगा सकते हैं.’
वर्चुअली दुकान के अंदर घूम सकते हैं
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘इस पोर्टल पर कमला नगर, लाजपत नगर और खान मार्केट समेत सभी छोटी-बड़ी सभी मार्केट इसमें होंगी. आप पोर्टल के जरिए हर दुकान के अंदर तक वर्चुअली घूम कर आ सकते हैं. इस पोर्टल के जरिए हम अलग अलग तरह की एग्जीबिशन कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली का एक-एक प्रोडक्ट दुनिया तक पहुंचाएंगे.’