Virat Kohli: टी20 विश्व कप 2024 से पहले विराट कोहली चर्चा में हैं. 2 जून को सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो वायरल हो गए हैं. इस दिग्गज को फैंस ‘रियल किंग’ करार दे रहे हैं, क्योंकि विराट कोहली ने एक बड़ा कमाल किया है. आईसीसी ने उन्हें ‘आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023’ चुना है. अवार्ड के तौर पर कोहली एक खास कैप भी दी गई है. विराट कोहली ने तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया और अब वे पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं.
विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने तीसरी बार ‘आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर’ अवार्ड जीतकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2-2 बार इस पर कब्जा किया था. साल 2023 में विराट ने बल्ले से कमाल किया था, जिसका नजारा पूरी दुनिया ने देखा और अब ICC ने भी इसका लोहा मानकर विराट को ये अवार्ड दिया है.
साल 2023 में Virat Kohli का प्रदर्शन कैसा था?
साल 2023 में विराट कोहली ने वनडे में गजब प्रदर्शन किया था. उन्होंने कुल 27 मैच खेले थे, जिनमें 72.47 की औसत के साथ 1377 रन बनाए थे. इस दौरान 6 शतक और 8 फिफ्टी निकली थीं. इसी साल टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था. जिसमें विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. कोहली के बल्ले से 673 रन निकले थे. इसी विश्व कप में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 49 वनडे शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था.
टी20 विश्व कप में दिखता है कोहली का जलवा
विराट कोहली अब टी20 विश्व कप में धमाल मचाने को तैयार हैं. वे आईसीसी टी-20 विश्व कप 2014 और 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. जिसकी बदौलत वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने. वनडे विश्व कप 2023 में भी विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. इस बार सभी को उम्मीद है कि कोहली टी20 विश्व कप 2024 में भी रनों का अंबार लगाएंगे.
Virat Kohli का क्रिकेट करियर कैसा रहा है?
टेस्ट- 113 मैचों में 8848 रन
वनडे- 292 मैचों में 13848 रन
टी20- 117 मैचों में 4037 रन