IPL शुरू होने से पहले इन दो टीमों में बड़ा फेरबदल, एडम ज़म्पा और रॉबिन का किया गया रिप्लेसमेंट

    IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का आगाज आज से हो रहा है. सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. आईपीएल 2024 के नए सीजन की शुरुआत होने कुछ ही घंटे पहले दो टीमों में बड़ा फेरबदल हुआ है. जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने घातक गेंदबाज एडम ज़म्पा की जगह तनुष कोटियन को टीम में शामिल किया है. एडम जाम्पा व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल से बाहर हुए थे. वहीं गुजरात टाइटन्स (GT) ने विकेटकीपर रॉबिन मिंज को रिप्लेस कर उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज बीआर शरथ को मिली है. रॉबिन मिंज कुछ दिनों पहले ही सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे.

    जानिए कौन हैं बीआर शरथ

    बीआर शरथ एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैचों और 43 लिस्ट-ए मैच और 28 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम पर 328 टी20 रन दर्ज हैं. वह अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में गुजरात टाइटन्स से जुड़ेंगे.

    जानिए कौन हैं तनुष कोटियन

    तनुष कोटियन ने हाल ही में मुंबई को 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था. तनुष ने 23 टी20, 26 प्रथम श्रेणी खेल और 19 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. तनुष अपने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए.

    error: Content is protected !!