कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा में प्रचार के अंतिम दिन आज भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंकी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव ने आज क्षेत्र के विभिन्न गांवो की बस्तियों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पक्ष में प्रचार किया. अरुण साव ने ग्राम भानखेड़ा, हाटकोंदल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सरकार बनाने वाली प्रदेश की झूठी कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल बढ़ाकर जनता को बिजली का करंट दे दिया है.
अरुण साव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाली सरकार ने गंगाजल का मान नहीं रखा. आज छत्तीसगढ़ की जनता इस झूठी सरकार से छुटकारा चाहती है इसलिए भानुप्रतापपुर की जनता कांग्रेस सरकार के बहकावे में नहीं आने वाली और भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पक्ष में मतदान कर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएगी.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने चारामा में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में चुनावी प्रचार किया. डाॅ. रमन सिंह ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने षडयंत्र पूर्वक भाजपा के प्रत्याशी को बदनाम करने की कोशिश की. इसका जवाब भानुप्रतापपुर विधानसभा की जनता देगी. इस दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनि राजपूत समेत अन्य मौजूद रहे. भाजपा की जनसभा में दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व सांसद रामविचार नेताम, पूर्व विधायक भोजराज नाग, पूर्व विधायक इंद्र चोपड़ा, जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.