भारत जोड़ो यात्रा कल जिले में – पदम कोठारी

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद देश के युवा नेतृत्व राहुल गांधी जी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा का जो आगाज किया गया है उसके तहत राजनांदगांव जिले के प्रत्येक विधानसभा व ब्लॉक में भारत जोड़ो यात्रा से आत्मसात होकर जुड़ने के लिए 8 सितंबर को कांग्रेसजन एवं आम जनता 10 से 15 कि मि की पदयात्रा करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि देश के युवा नेतृत्व राहुल गांधी जी के इस महत्वपूर्ण पद यात्रा के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस केंद्र में बैठी मोदी सरकार की असफल व कुनीति के कारण देश में बढ़ रही महंगाई ,बेरोजगारी और आर्थिक असमानता, जाति धर्म के आधार पर भेदभाव पूर्ण नीति ,केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग से देश आज एकजुट ना होकर टुकड़ों में विभाजित होने की स्थिति में है इस हालात को समाप्त कर देश में अमन शांति कायम करने के लिए कन्याकुमारी से प्रारंभ होकर 12 राज्यों 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर जम्मू कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की यह पदयात्रा होगी।
इस सुविचार से की जा रही पदयात्रा शामिल होने कन्याकुमारी गए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार जिले के कांग्रेसजन इस यात्रा से आत्मिता से जुड़ने के लिए 8 सितंबर को अपने विधानसभा,ब्लाक में आयोजित पदयात्रा कर आम जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की विफलताओं और छ ग राज्य की भूपेश बघेल जी के नेतृत्ववाली कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं का पांपलेट वितरण कर जनसमूह से चर्चा करेंगे सर्व धर्म सद्भाव के मूल उद्देश्य से कांग्रेस कार्य करने पर विश्वास करती है और इस नेक विचार को लेकर हमारे युवा नेतृत्व राहुल गांधी जी भारत जोड़ो पदयात्रा के ध्वजवाहक हैं और इस यात्रा को जनसमर्थन मिले इसलिए यह आयोजन स्थानीय स्तर पर भी किया जा रहा है जिले के जागरूक नागरिकों एवं कांग्रेस जनों से आग्रह है कि वह अपने क्षेत्र में होने वाले भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होकर केंद्र सरकार की कुनीति और अन्याय के खिलाफ आवाज बने।

error: Content is protected !!