BHEL Recruitment 2025: फिटर और मैकेनिस्ट सहित कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स…

जॉब डेस्क। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की ओर से फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स और फाउंड्री मैन पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे। बता दें, बीएचईएल की ओर से कुल 515 पदों पर पर भर्ती की जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 16 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी।

पद संबंधित विवरण

बीएचईएल की ओर से फिटर के 176 पद, वेल्डर के 97 पद, टर्नर के 51 पद, मैकेनिस्ट के 104 पद, इलेक्ट्रीशियन के 65 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स के 18 पद और फाउंड्री मैन के 4 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

आयु-सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

जरूरी योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता बोर्ड से कक्षा दसवीं के साथ-साथ नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NCT) या आईटीआई किया हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) भी होना चाहिए। सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए एनटीसी, आईटीआई और एनएसी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

error: Content is protected !!