भुनेश्वर बघेल ने पटेवा विद्युत उपकेंद्र का किया लोकार्पण

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने बुधवार को पटेवा में 33/11 विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया। इससे जुड़े गांवों को लो-वोल्टेज व फाल्ट की समस्या से निजात मिलेगी। लोकार्पण कार्य पूजा-अर्चना कर फीता काट कर किया गया। श्री बघेल ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भुपेश बघेल की सरकार बनी है, तब से बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास किया गया। क्षेत्र के लगभग 3 हजार के आसपास उपभोक्ताओं को इनका लाभ मिलेगा। पटेवा क्षेत्र के लोगों को अब बिजली समस्या के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। उपकेंद्र की पटेवा क्षेत्रवासियों कई वर्षो से कर रहे थे। विधायक बघेल ने सभी क्षेत्रवाशियो को बधाई दिए व विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दिए व बेहतर कार्य कर जल्द कार्य पूण कराने पर सभी का धन्यवाद दिए। कार्यक्रम में जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष रतन यादव, जनपद सदस्य डोमार साहू, गीतालाल वर्मा, सरपंच मिथलेश साहू, बलदेव वर्मा, उमराव वर्मा, नीलकंठ साहू, मंथिर साहू, सेवक वर्मा, कमल नारायण साहू सहित विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों के उपस्थित में लोकार्पण कार्य संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!