राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को ढाढस बंधाते हुए कहा कि चुनाव आते जाते रहेंगे दुखी होने की जरूरत नहीं है. जो बीत गई, सो बात गई.
भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट पर शिकस्त मिलने के बाद भी स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करने प्रत्येक विधानसभा में विधानसभा स्तरीय आभार बैठक का आयोजन कर रहे हैं. इसी तारतम्य में भूपेश बघेल आज राजनांदगांव विधानसभा पहुंचे. एक निजी होटल में आयोजित आभार बैठक में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमने कई प्रदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ में थोड़ी और मेहनत करते तो कई सीट जीत सकते थे.
उन्होंने कहा कि मैं समीक्षा करने नहीं आया हूं, धन्यवाद ज्ञापित करने आया हूं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास में कोई कमी रह गई होगी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की. चुनाव परिणाम के बाद यहां के कार्यकर्ता-पदाधिकारी मुझसे मिलने नहीं आए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच जाना जरूरी है, दुख बांटने से हल्का होता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश का महौल तीसरे चरण के बाद बदलना शुरू हुआ. छत्तीसगढ़ का चुनाव भी तीसरे चरण के बाद होता तो बात कुछ और होती.
रमन सिंह के बयान से काटी कन्नी
भूपेश बघेल ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में अपनी हार पर कहा कि हमें जनता का आदेश स्वीकार है. वहीं डॉ रमन सिंह के राजनांदगांव की उपेक्षा के चलते उनके लोकसभा चुनाव हारने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष हैं. मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन उन्हें भी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए, वह छत्तीसगढ़ के लोगों का ध्यान रखते तो 15 सीट पर नहीं सिमटे होते.
बलौदा बाजार की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विफलता है. सतनामी समाज ने पहले ही ज्ञापन देकर गिरफ्तारियों को गलत बताया था, और सही अपराधियों को पकड़ने की मांग की थी. पहले ही न्यायिक जांच की घोषणा कर देते तो इतना आक्रोश नहीं फैलता, इसके लिए जिम्मेदार विष्णु देव सरकार है. उन्होंने कहा कि एक मिनट भी विष्णु देव साय को पद में नहीं रहना चाहिए, उन्हें अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए.
सुरेंद्र दास वैष्णव के पोस्टर पर कसा तंज
कांग्रेस से निष्कासित पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दास वैष्णव द्वारा लगाए गए विदाई के पोस्ट को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि वह अपना इंपॉर्टेंस बताना चाह रहे हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं. वह बता रहे हैं कि मैं ही चुनाव जिताया हूं. इसका मतलब भाजपा के लोग घर में बैठे रहे हैं.