भूपेश बघेल हिन्दुस्तान के ‘‘सबले लबरा‘‘ मुख्यमंत्री – डाॅ. रमन सिंह

 

राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में पिछले दो दिनों से ‘‘जाबो गौठान-खोलबो पोल‘‘ अभियान के तहत गौठानों का निरीक्षण कर रहे प्रदेश के पूर्व मुखिया व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह ने आज ग्राम फुलझर, ककरेल व ग्राम पार्री के गौठानों का निरीक्षण करने के पश्चात् आयोजित चैपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की भीड़ भरी सभा को संबोधित करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिन्दुस्तान का सबसे लबरा मुख्यमंत्री का खिताब देते हुये कहा कि गौठानों में तेरह सौ करोड़ रूपये भूपेश सरकार ने खर्च कर दिया, लेकिन गौठानों की मालीदशा बद् से बद्तर है, न गौठानों में पशुओं के लिये चारा है, न उनके पीने के पानी की व्यवस्था है, न बाउण्ड्रीवाॅल है और न ही गोबर खरीदी हो रही है, न तो गौ मूत्र की खरीदी हो रही है, उल्टे जो शेड भी बने है वो भी आधे-अधूरे है। हालात यह है कि गौठानों में आदमी के पाॅव के निशान तो है किन्तु गौमाता के खूर का निशान किसी भी गौठान में देखने नहीं मिला।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डाॅ. रमन सिंह ने गौठानों में भारी भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाते हुये कहा कि केन्द्र सरकार के मनरेगा की राशि का पूरा पैसा राज्य सरकार ने गौठानों मे खर्च कर दिया है। गौठान समितियों को किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। सरपंच और गौठान समितियाॅ फंड को लेकर परेशान है, मनरेगा का लाखों रूपये खर्च करने के बावजूद भी उनको राशि प्रदान नहीं कि गई है। अव्यवस्था का आलम इस कदर है कि गौधन यहाॅ दूर-दूर तक नजर नहीं आते। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार को निशानें पर लेते हुये कहा कि भूपेश बघेल चुनाव जीतने के पूर्व जोर-शोर से शराबबंदी का वायदा किया था, किन्तु सरकार के साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी शराबबंदी तो दूर रही पर शराब की बोतलें घर-घर पहुंचाई जा रही है। हजारो-करोड़ों का शराब घोटाला इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील होगी। मजेदार तथ्य यह है कि इस दौरान शराब की कीमतों में रिकार्ड 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह चाॅवल घोटाला, कोयला घोटाला जैसे घोटालों की अंतहीन कहानियों से सरकार का कारोबार चल रहा है, ये सरकार अब बस चंद दिनों की मेहमान रह गई है।

मीडिया सेल के अनुसार इस दौरान डाॅ. रमन सिंह का ग्रामीणों ने अभूतपूर्व और जोशीला स्वागत किया। सर्वप्रथम ग्राम फुलझर में डाॅ. सिंह के आगमन पर गाजे-बाजे के साथ भारत माता की जयघोष करते हुये ग्रामीणों के विशाल समूहों ने उनका आत्मीय स्वागत किय, उन्हे फूल-माला से लाद दिया तथा एक बड़ी रैली के रूप मंें गौठान का निरीक्षण कराया। इसके बाद ग्रामीणों की एक बड़ी चैपाल हुई जिसमें ग्राम के पूर्व सरपंच हरिशंकर देशमुख ने अपने स्वागत भाषण में डाॅ. सिंह के 15 वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियों का बयान करते हुये कहा कि उस दौरान ग्राम में 5 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य हुये थे । आज गाॅव में जो विकास हुआ है वह डाॅ. रमन सिंह की देन है। इस अभियान में उनके साथ प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, सावन वर्मा, लीलाधर साहू, आकाश चोपड़ा, रोहित चन्द्राकर, मनोज साहू, राधेश्याम गुप्ता, कृष्णा तिवारी, रघुवीर वाधवा, आभा तिवारी, प्रतीक्षा भंडारी, पुष्पा गायकवाड़ महेश्वरी जांगड़े, हरिनारायण देशमुख, हेमदीप साहू, खिलेश्वर साहू, संदीप साहू, गोपाल साहू, कृष्णा साहू, नरसिंग यदु, दिलीप यदु सहित बड़ी संख्या में ग्राम फुलझर, ककरेल व पार्री के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!