पं. धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भड़के भूपेश बघेल, कहा- कल का बच्चा हमें सिखाएंगे सनातन धर्म?…

रायपुर। हनुमंत कथा के लिए भिलाई पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा पलटवार किया है। भूपेश बघेल को विदेश चले जाना चाहिए। उनके इस बयान पर बघेल ने कहा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ में पैसा बटोरने आते हैं। उनका जन्म नहीं हुआ था तब से हनुमान चलीसा पढ़ रहा हूं। शास्त्री से मेरा बेटा भी 10 साल बड़ा है। धीरेंद्र शास्त्री कल का बच्चा है। वो हमें सिखाएंगे सनातन धर्म क्या है?

भूपेश बघेल ने कहा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चुनौती देता हूं कि वो छत्तीसगढ़ के किसी भी साधु संत से शास्त्रार्थ कर लें। लोग दिव्य दरबार से ठीक हो रहे हैं तो मेडिकल कॉलेज क्यों खोल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कबीर और गुरु घासीदास की वाणी गूंजती है। छत्तीसगढ़ शांति का टापू है। धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करते हैं। दूसरे प्रदेश में बोलकर बताएं।

CWC की बैठक में तैयार होगा 4-5 महीनों का रोडमैप : दीपक बैज

कांग्रेस की CWC की बैठक कल दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। CWC की बैठक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, बैठक में संगठन संबंधित चर्चाएं होगी। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मिलेंगे और प्रदेश के लिए आगामी रणनीति बनाएंगे। 4-5 महीनों के लिए रोडमैप तैयार करेंगे। राजधानी रायपुर में मुस्लिम समाज के प्रदर्शन को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, आगर कोई हज में जाता है और उसको जबरन पुलिस घर से उठाकर ले जाती है तो यह गलत है। पुलिस प्रशासन को इस मामले में गहराई से परीक्षण करना चाहिए। निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

मॉल में तोड़फोड़ पर बैज बोले – प्रदेश में खत्म हो गया है लॉ एंड आर्डर

बजरंग दल द्वारा रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ को लेकर बैज ने कहा, प्रदेश में लॉ एंड आर्डर खत्म हो गया है। खुलेआम किसी धर्म विशेष के प्रति एक मॉल में तोड़फोड़ की जाती है। क्या सरकार की यही कानून व्यवस्था है। ये दोहरी नीति क्यों? कोई भी व्यक्ति हो, किसी धर्म या किसी धर्म के आस्था के प्रति अगर इस तरह की चोट पहुंचाएगा तो सरकार को निष्पक्ष होकर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन अभी तक खुलेआम अपराधी घूम रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री चर्च में जाकर प्राथना करते हैं और दूसरी तरफ उनके अंधभक्त पूरे देश में सड़कों पर उत्पात मचाते हैं। भाजपा का यही एजेंडा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!