भूपेश बघेल ही होंगे आगामी चुनाव में सीएम का चेहरा-सिंहदेव

संस्कारधानी में हुआ जोरदार स्वागत

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहते हुए उनके सीएम का चेहरा होने के लिये 95 से 98 प्रतिशत तक की उम्मीद जताई। श्री सिंहदेव ने आज दोपहर अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान सर्किट में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए और भी बहुत कुछ बातें कहीं। राजनीति में एक और खास बात उन्होंने प्रश्न के उत्तर में अपने भाईचारा संबंध को लेकर कही कि डॉ रमन सिंह उनके बड़े भाई हैं। उन्हें छोटे भाई की चिंता तो रहेगी ही। पत्रकार वार्ता से पहले उन्हें सुरक्षाबलों ने पंरपरागतरूप से विशेष सम्मान दिया। उन्हें फूलमाला पहनाने पार्टीजनों की भीड़ लग गई थी।

स्वास्थ्य के लिये हानिकारक शराब को मेनिफेस्टो अनुसार छत्तीसगढ़ में पूरी तरह बंद करने के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह निर्णय कठिन है। प्रदेश में प्राइवेट नर्सिंग होम बढ़ रहे हैं यह कहे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में नये डॉक्टर तैयार होने की संख्या भी तो बढ़ रही है। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों,प्रोफेसरों आदि की कमी बताये जाने पर कहा कि बांड के अनुसार नये तैयार हुए डॉक्टरों को सरकारी अस्पतालों,ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देने कहा जा रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर मंत्री श्री सिंहदेव ने स्पष्ट किया कि 70 से 75 प्रतिशत प्राथमिक स्तर की बीमारियां जैसे सर्दी,खांसी रहती है। 20 से 25 फीसदी माध्यमिक स्तर की जैसे अस्थि बाधा और 5 से 8 परसेंट गंभीर बीमारी हार्ट,किडनी आदि स्तर की रहा करती है। शासन प्रायमरी व मिडिल स्तर की बीमारियों का उपचार आसानी से कर पा रही है।

राजनांदगांव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां के मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में ट्रामा सेंटर खुलेगा। उन्होंने यहां मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल के नर्सिंग कॉलेज के लोकार्पण की भी बात कही। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भर्तियों पर भी सविस्तार बातें कहते हुए प्रदेश में आर्थिक भार बढ़ने की स्थितियों को स्पष्ट किया। छत्तीसगढ़ में किस जिले में सर्वाधिक कैंसर मरीज है तथा भारत में इस प्रदेश का क्या स्थान है पूछे जाने पर अनभिज्ञता व्यक्त की। पर इतना अवश्य कहा कि मेकाहारा का परफार्मेंस बहुत अच्छा है। यहां से बॉम्बे जाने वालों को कैंसर के इलाज के लिये वापस रायपुर भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!