रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक पर सीएम बघेल ने कहा, भाजपा के एक बड़े नेता के घर लव-जिहाद हुआ है. शायद इसलिए राज्य में ये बैठक हो रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और शेयरों की गिरावट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मुझे यह शंका है कि, कहीं कर्मचारियों का एनपीएस का पैसा डूब न जाए. एसबीआई, एलआईसी में कर्मचारियों का पैसा है. कहीं कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छिन तो नहीं जाएगा. इस मामले में भारत सरकार को जबाव देना चाहिए. एक रिपोर्ट से ताश की पत्ते की तरह शेयर मार्केट गिर गया. चोटी से कोई लुढ़कता है तो धड़ाम से गिरता है.
अंबिका सिंहदेव मामले में उन्होंने कहा, अजय चंद्राकर को भैय्या लाल राजवाड़े को नसीहत देनी चाहिए. अजय चंद्राकर बयान देने लायक व्यक्ति नहीं है. भाजपा खुद उन्हें किसी लायक नहीं समझती. भाजपा कुछ समझती तो नेता-प्रतिपक्ष बना देती.