बड़ा हादसा, इमारत की लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की मौत…

Noida News: ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति के पास स्थित आम्रपाली बिल्डिंग में एक बड़ा हादसा हो गया.  यहां पेसिंजर लिफ्ट गिरने से आम्रपाली की 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मामला थाना बिसरख क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में भारी बारिश के बीच ये हादसा सामने आया है. जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की बिसरख कोतवाली के तहत एक निर्माणाधीन हाउसिंग सोसाइटी में काम चल रहा था, तभी उसकी वर्किंग लिफ्ट धड़ाम से नीचे आ गिरी. इस दुर्घटना में मौके पर ही 4 लोगों की मौतहो गई. आम्रपाली ग्रुप की इस निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.  मृतकों में काम करने वाले सभी मजदूर बताए जा रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लिफ्ट गिरने से हुए हादसे पर शोक जताया है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गौर सिटी के निकट एक मूर्ति चौराहे के पास ये बिल्डिंग काफी दिनों से बन रही थी.लेकिन शुक्रवार को अचानक काम के दौरान लिफ्ट केबल से टूटकर सैकड़ों फीट ऊपर से नीचे धड़ाम से आ गिरी. लिफ्ट गिरते ही वहां हाहाकार मच गया. सैकड़ों मजदूर वहां इकट्ठा हो गए, पुलिस को और सोसायटी के प्रबंधन और मालिकों को भी घटना की जानकारी दी गई. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस तेजी से जांच में जुटी है.

योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए एक्सीडेंट का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतृप्त परिवारों के साथ संवेदना जताई है. सीएम योगी ने घायलों को अस्पताल में सभी जरूरी इलाज मुहैया कराने का आदेश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया है. घायलों के स्वस्थ होने की आशा भी सीएम ने जताई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा के लिफ्ट एक्सीडेंट के दोषियों के खिलाफ जांच कर सख़्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

error: Content is protected !!