दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा,एक ही समय पर दो विमानों को मिली लैंडिंग और उड़ान भरने की अनुमति

नई दिल्ली . दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई थी जबकि एक अन्य विमान उतरने की प्रक्रिया में था. एटीसी के निर्देश के बाद उड़ान रद्द कर दी गई.

दिल्ली से बागडोगरा की फ्लाइट यूके725 हाल ही में उद्घाटन किए गए नए रनवे से उड़ान भर रही थी. ठीक उसी समय अहमदाबाद से दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट बगल वाले रनवे पर उतरने के बाद उसी रनवे के आखिर की ओर बढ़ रही थी.

“दोनों फ्लाइट को एक ही समय में अनुमति दी गई थी लेकिन एटीसी ने तुरंत नियंत्रण ले लिया. ड्यूटी पर तैनात एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) अधिकारी ने विस्तारा की उड़ान को उड़ान रद्द करने के लिए कहा.”

उड़ान रद्द होने के बाद दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट तत्काल पार्किंग एरिाय में लौट आई. अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में फिर से ईंधन भरा गया था, ताकि अगर पायलट को बागडोगरा में खराब मौसम का सामना करना पड़े तो वापस दिल्ली लौटने के लिए विमान में पर्याप्त मात्रा में ईंधन हो. साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम भी चेक किया गया.

error: Content is protected !!