राम मंदिर में बड़ा हादसा, बावड़ी की छत धंसकने से 25 से ज्यादा लोग गिरे, रेस्क्यू जारी

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। यहां रामनवमी पर्व पर पूजा-अर्चना के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शहर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। हादसा होते ही वहां पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे के बाद मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां पहुंची हैं और गिरे लोगों को बाहर निकालने रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। घायलों में महिला-पुरुष और यवा शामिल बताए जाते हैं। समाचार के लिखे जाने तक रेस्क्यू अभियान चल रहा था। हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। घायलों को बावड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटनास्थल पर राहत और बचाव काम जारी है। मौके पर कलेक्टर इलैयाराजा टी और इंदौर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा भी पहुंचे हैं।

error: Content is protected !!