बड़ा हादसा: गश्त कर रहे सेना के जवानों की गाड़ी खाई में गिरी, JCO समेत 3 की मौत…

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना हुई है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में गश्त कर रहे सेना के तीन जवानों का वाहन फिसल गया और वे गहरी खाई में जा गिरे। तीनों जवानों की खाई में गिरकर मौत हो गई। सेना के अधिकारियों ने बताया तीनों जवान डोगरा रेजीमेंट की 14वीं बटालियन के थे। उनके पार्थिव शरीर निकाल लिए गए हैं। चिनार कॉर्प्स ने कहा, ‘फॉरवर्ड एरिया में एक नियमित ऑपरेशन टास्क के दौरान, 01 जेसीओ और 02 ओआर का एक दल गहरी खाई में फिसल गया। वाहन ट्रैक पर गिरी बर्फ पर फिसलने से खाई में जा गिया। तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है।’

बताया जा रहा है कि सेना के जवान रूटीन गश्त पर थे। सेना के वाहन पर जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और दो अन्य रैंक (ओआर) के अधिकारी बैठे थे। वाहन बर्फ से ढके रास्ते से गुजर रहा था। अचानक वहन फिसल गया और सीधा गहरी खाई में जा गिरा। खाई इतनी गहरी थी कि वाहन में बैठे तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जवानों के पार्थिव शरीर निकाल लिए गए हैं।

कश्मीर में बर्फबारी से फिसलन भरे हुए रास्ते

आपको बता दें कि कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई। घाटी के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब दर्ज किया गया। ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर बर्फ की चादर बिछी है और इस पर फिसलन है। कश्मीर फिलहाल 40 दिनों की भयंकर सर्दी चिल्लई-कलां की गिरफ्त में है। इस दौरान अकसर हिमपात की बहुत अधिक संभावना रहती है। यह दौर 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक चलता है।

error: Content is protected !!