शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, लाखों के शराब के साथ 3 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव परिणाम उपरांत अवैध शराब परिवहन कि सूचना पर लगातार निगाह रखी जा रही थी इसी कडी में आज मुखबीर सूचना मिला कि मारूति इको क्रमांक- सीजी 08 जेड 3741 जो बोरतलाब के तरफ से शराब भरकर डोंगरगढ़ की ओर आ रही है कि सूचना पर ग्राम खरकाटोला नाला के पास घेराबंदी कर बोरतलाब की ओर से आ रही वाहन मारूति इको क्रमांक- सीजी 08 जेड 3741 को रोक चेक करने पर वाहन में 03 व्यक्ति बैठे हुये मिले जिसे नाम पता पुछकर वाहन का तलाशी लेने पर वाहन में दो सफेद रंग के कार्टुन में देशी दारू सेवन स्टॉर पंच, महाराष्ट्र निर्मित शराब प्रत्येक कार्टुन में 48-48 पौवा भरी हुई शीलबंद व 04 खाकी रंग के कार्टुन में देशी दारू संत्री 5000 महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक कार्टुन में 48-48 पौवा शीलबंद भरी हुई कुल 288 पौवा मात्रा- 51.840 बल्क लीटर देशी दारू महाराष्ट्र राज्य निर्मित शराब किमती- 20160/-रू0 मिला जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। जो उक्त शराब एवं वाहन को जप्त कर आरोपीगण का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपीगण के विरूध्द थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक-776/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

आरोपीगण- 1- दुर्गेश कुमार बडोले पिता श्रीराम बडोले उम्र- 32 साल
2-पवन कुमार निषाद पिता रामबिलास निषाद उम्र- 29 साल
3- लोकेश यादव पिता स्व० रेवाराम यादव उम्र 25 साल सभी निवासी ग्राम बोरतलाब थाना बोरतलाब , राजनांदगांव

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी – सउिन धन्नालाल सिन्हा, प्र0आर0 214
महादेव साहू, आरक्षक 985 चंद्रप्रताप सिंह, आरक्षक 560 प्रयंश सिंह, आरक्षक 171 गजेन्द्र भारद्वाज, आरक्षक 965 वीर बहादुर, आरक्षक- 245 लक्ष्मी मण्डावी, आरक्षक 301 सकुन दास साहू एवं आरक्षक 1281 रोमेन्द्र साहू ।

error: Content is protected !!