चुनाव से पहले ED की बड़ी कार्रवाई, नामी प्रतिष्ठान पर छापा, 230 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से 15 दिन पहले ED ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश के पीपुल्स ग्रुप पर छापामार कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 230 करोड़ की पॉपर्टी को अटैच कर दिया है।

पीपुल्स ग्रुप पर ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं कुर्क की गई सम्पत्तियों में लैंड, बिल्डिंग, मशीनरी, कॉलेज, स्कूल, ट्रेनिंग सेंटर, पेपर मिल प्रिंटिंग मशीन भी शामिल है।

गौरतलब है कि पिछले महीने भी पीपुल्स समूह पर ED ने छापेमार कार्रवाई की थी।इस दौरान एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने 8 लाख नगद समेत दस्तावेजों को जब्त किया था। आज की इस कार्रवाई को लेकर ED ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर जानकारी दी है।

error: Content is protected !!