दिल्ली। NIA ने नीरज बवाना गैंग के दो गैंगस्टर कुख्यात टिल्लू ताजपुरिया और नवीन वाली को UAPA एक्ट में गिरफ्तार किया है. दोनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. अब तक जितने भी गैंगस्टर को UAPA में गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ के आधार पर NIA पाकिस्तान ISI और गैंगस्टर नेक्सस पर कई इनपुट्स इक्कठा कर चुकी है. पता लगाया गया है कि कैसे गैंगस्टर का इस्तेमाल टेरर फंडिग के लिए और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है.
इधर, NIA ने गृह मंत्रालय को लेटर लिखा है जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कुख्यात 25 गैंगस्टर के नाम हैं. साथ ही गृह मंत्रालय से request की है कि इन सभी गैंगस्टर को दूर- दराज के जेलों में शिफ्ट किया जाए. दरअसल NIA के अलावा दिल्ली पुलिस की जांच में भी सामने आता रहा है की गैंगस्टर जेल से बैठकर अपना नेटवर्क चला रहे हैं. इस इन्फॉर्मेशन के बाद NIA ने ये लेटर लिखा है.
NIA सूत्रों के मुताबिक इन गैंगस्टर का नेक्सस तोड़ने के लिए जरूरी है की इनको दूसरे स्टेट के जेल में शिफ्ट कर दिया जाए. गैंगस्टर की लिस्ट में कुख्यात लारेंस बिश्नोई का भी नाम शामिल है. बता दें कि लारेंस बिश्नोई ने तिहाड़ जेल में बैठकर सिद्धू मुसावाला की हत्या करवाई थी