बड़ा एक्शन: बोर्ड परीक्षा में नकल करवाने वाला व्याख्याता सस्पेंड

सूरजपुर। परीक्षा में नकल कराने वाले व्याख्याता को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरा, भैयाथान, सूरजपुर के व्याख्याता अरविंद राजवाड़े पर 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में नकल कराने का आरोप था। स्कूल में नकल की शिकायत 14 मार्च को टीवी चैनल पर प्रसारित की गयी थी। शिकायत के बाद भैयाथान के BEO स्कूल जांच करने के लिए पहुंचे थे।
जांच के दौरान पाया गया कि शिक्षक ने बच्चों को नकल कराने के लिए पुराने प्रैक्टिकल फाईल दी थी। व्याख्याता ने नकल कराने की बात को स्वीकार किया। इसकी पुष्टि बीईओ ने अन्य बच्चों से भी की। जिसके बाद बीईओ ने अपनी रिपोर्ट डीईओ को भेजी थी। शासन स्तर पर भेजी गयी रिपोर्ट के बाद अब डीपीआई ने आदेश जारी कर अरविंद कुमार राजवाड़े को निलंबित कर दिया है।

error: Content is protected !!