राजनांदगांव विधानसभा सीट से जनता कांग्रेस-जे ने अपने जिला अध्यक्ष शमशुल आलम को प्रत्याशी बनाया है और शुक्रवार को दलबल के साथ शमशुल आलम ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. लेकिन आज शमशुल आलम का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया. नाम निर्देशन पत्र निरस्त होने के मामले को लेकर शमशुल आलम कलेक्ट्रेट पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी से जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि उनके नामांकन फार्म में प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं है. इस मामले को लेकर शमशुल आलम ने कहा कि शुक्रवार को जब हम नामांकन के अंतिम दिन नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे तो 3 बजने वाला है कह कर फॉर्म जल्दी-जल्दी जमा कर लिया गया और कुछ त्रुटि होने पर सुधार करवा लिए जाने की बात कही गई थी.
शमशुल आलम ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने बिना सोचे समझे फार्म जमा कर दिया, लेकिन प्रस्तावक ने तीन जगह पर हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने कहा कि आज जहां पर प्रस्तावक ने साइन किए थे, उस पर निरंक लिखा है और पीछे व्हाइटनर लगा है. उन्होंने इस मामले में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है और फॉर्म निरस्त नहीं करने को लेकर निर्वाचन अधिकारी से निवेदन करने की स्थिति में बात नहीं बनने पर उग्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है.
अपना नामांकन निरस्त किए जाने को लेकर शमशुल आलम ने इसे साजिश करार दिया है. तो वहीं प्रस्तावक के हस्ताक्षर नहीं होने के चलते उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है, ऐसे में अब जनता कांग्रेस-जे के शमशुल आलम राजनांदगांव विधानसभा के चुनावी रण से बाहर हो गए हैं.
रद्द किये गए नामांकन फॉर्म (CG Assembly Election 2023)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 – डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) से अमरीश टांडिया, यीशू दास चांदने और राजेश श्यामकर का नाम निदेशन पत्र निरस्त किया गया.
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 – राजनांदगांव से शमसुल आलम, गोजूपाल, अजय कोटडिय़ा, आदिल कैलाश, गोपेश शर्मा, राजेश कुमार देशमुख का नाम निदेशन पत्र निरस्त किया गया.
विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यार्थियों की संख्या
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 – डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) से 13 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव से 35 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव से 15 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77- खुज्जी से 10 अभ्यर्थी है.