उद्धव को तगड़ा झटका,12 राज्य प्रमुखों ने दिया सीएम शिंदे को समर्थन

 

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के खेमे वाली शिवसेना में बड़ी सेंधमारी की है. शिवसेना के 15 में से 12 राज्यों के स्टेट यूनिट चीफ ने शिंदे गुट को समर्थन देने का ऐलान किया है. शिंदे गुट को समर्थन देने वाले नेताओं में दिल्ली, मणिपुर, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के स्टेट यूनिट चीफ शामिल हैं.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में शिवसेना के 15 में से 12 राज्यों के स्टेट यूनिट चीफ शामिल हुए. शिंदे गुट के सभी विधायक और सांसद भी बैठक में मौजूद थे. इस दौरान 12 राज्यों के शिवसेना प्रदेश यूनिट चीफ ने एकनाथ शिंदे खेमे को समर्थन देने का ऐलान किया.

शिंदे खेमे को इन नेताओं ने दिया समर्थन

– दिल्ली शिवसेना स्टेट चीफ संदीप चौधरी

– मणिपुर शिवसेना स्टेट चीफ टोंबी सिंह

– एमपी शिवसेना स्टेट चीफ थडेश्वर महावर

– गुजरात शिवसेना स्टेट चीफ एसआर पाटिल

– छत्तीसगढ़ शिवसेना स्टेट चीफ धनंजय परिहार

– राजस्थान शिवसेना स्टेट चीफ मुरारी अन्ना

– गोवा शिवसेना स्टेट चीफ जितेश कामत

– कर्नाटक शिवसेना स्टेट चीफ ए हकारी

– पश्चिम बंगाल शिवसेना स्टेट चीफ शांति दत्ता

– ओडिशा शिवसेना स्टेट इंचार्ज ज्योतिश्री प्रसन्ना कुमार

error: Content is protected !!