BIG BREAKING: टीवी चैनलों पर नहीं बजेगा ‘एयर रेड सायरन’, गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के आगाज के साथ टीवी चैनलों पर शुरू हुआ एयर रेड साइरन का बजना अब आपको सुनाई नहीं पड़ेगा. पल-पल टीवी चैनलों से आ रही इस आवाज पर गृह मंत्रालय के नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने रोक लगा दी है.

गृह मंत्रालय के नागरिक सुरक्षा निदेशालय (Directorate General Fire Service, Civil Defence & Home Guards) ने सभी मीडिया चैनलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे “सिविल डिफेंस एयर रेड सायरन” की ध्वनि का प्रयोग न्यूज या मनोरंजन के कार्यक्रमों में नहीं करे.

बताया गया कि सायरनों के बार-बार प्रसारण जनता में भ्रम फैला सकता है, और असली हमले की स्थिति में प्रतिक्रिया की संवेदनशीलता घटा सकता है. यह निर्देश सिविल डिफेंस एक्ट 1968 की धारा 3(1)(w)(i) के तहत जारी किया गया है. किसी भी मनोरंजन या समाचार कार्यक्रम में सायरन बजाना सख्त वर्जित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!