Big Breaking : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पुलिस ने की पूछताछ, ये है बड़ी वजह

दुर्ग। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई 3 स्थित खूबचन्द बघेल महाविद्यालय के प्रोफेसर से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार घंटे पूछताछ की. भिलाई 3 थाने में सीएसपी हरीश पाटिल की मौजूदगी में थाना प्रभारी मनीष ध्रुव पूछताछ की. इस दौरान चैतन्य बघेल के समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ता और महापौर निर्मल कोसरे थाने में मौजूद रहे.

पुलिस पूछताछ खत्म होने के बाद थाने से निकलते समय मीडिया से चर्चा में चैतन्य बघेल ने बताया कि पुलिस ने कल रात आठ बजे मुझे पूछताछ के लिए बुलाया था. उसी संबंध में आज बयान दर्ज कराया हूं.

बता दें कि भिलाई-3 स्थित खूबचंद बघेल कॉलेज में हिन्दी प्रोफेसर विनोद शर्मा के साथ तीन बाइक सवार युवकों ने गाली-गलौच करते हुए रॉड-डंडों से हमला कर दिया. 19 जुलाई को घटित घटना में गंभीर रूप से घायल प्रोफेसर को रायपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हे एयर एम्बुलेंस के माध्यम दिल्ली के वेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज दिल्ली में चल रहा हैं.

मामले में प्रोफेसर को मारने के लिए सुपारी दिए जाने की बात सामने आई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मध्य प्रदेश के रीवा से तीन आरोपियों के साथ अब तक पांच आरोपियों को पकड़ चुकी है. वहीं फरार चल रहे प्रवीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार और शिवम मिश्रा को पकड़ने के लिए पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जिसमें 10-10 हजार रुपए इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है.

error: Content is protected !!