RBI Bomb Threat: इस वक्क की बड़ी खबर सामने आई है। RBI (Reserve Bank Of India) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) को ईमेल कर ये धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुंबई पुलिस (mumbai police) ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
यह ईमेल रूसी भाषा में भेजा गया था और इसमें रिजर्व बैंक को उड़ाने की बात कही गई थी। इस मामले में माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मेल रूसी भाषा में होने की वजह से एजेंसियां और भी सतर्क हो गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर परेशान करने की मंशा से तो मेल नहीं भेजा है। किसी ने वीपीएन के जरीए तो मेल नहीं किया है, इसे लेकर IP एड्रेस का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में क्राइम ब्रांच जुटी हई है और एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। धमकी मिलने के बाद आसपास के इलाकों की जांच की गई।
पिछले महीने भी मिली थी धमकी
इससे पहले भी बीते नंवबर में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ग्राहक सेवा विभाग (Customer Care) को धमकी भरा कॉल आया था। ये कॉल सुबह करीब 10 बजे रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर की गई थी। फोन पर मौजूद शख्स ने कहा था कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। धमकी देने वाला यह कहते हुए फोन रख दिया था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।
आज ही दिल्ली के 16 स्कूलों को भी मिली धमकी
बता दें कि आज ही दिल्ली के 16 स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली है। स्कूलों को आज यानी 13 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिल, जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने स्कूल परिसर की तलाशी शुरू कर दी। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया।