सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला, AAP सरकार में समितियों और अकादमियों में कई नियुक्तियां होंगी रद्द

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार(CM Rekha Gupta) ने पूर्व AAP सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने निर्णय लिया है कि पूर्व सरकार द्वारा की गई सभी नियुक्तियों को रद्द किया जाएगा. इसके तहत, दिल्ली सरकार ने संवैधानिक और गैर-वैधानिक निकायों, प्राधिकरणों, बोर्डों और समितियों के मनोनीत पदाधिकारियों और सदस्यों का कार्यकाल समाप्त कर दिया है, जिनमें कई पूर्व और वर्तमान AAP विधायक शामिल थे.

इन समितियों में दिल्ली राज्य हज समिति, तीर्थ यात्रा विकास समिति और उर्स समिति शामिल हैं. इसके अलावा, बोर्डों में दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड, दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड, दिल्ली पशु कल्याण बोर्ड, दिल्ली खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा दिल्ली जल बोर्ड शामिल हैं.

अकादमियों में हिंदी अकादमी, उर्दू अकादमी, साहित्य कला परिषद, पंजाबी अकादमी, संस्कृत अकादमी, सिंधी अकादमी, मैथिली भोजपुरी अकादमी के साथ-साथ गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी अकादमी भी शामिल हैं.

ज्यादातर नियुक्तियाँ राजनीतिक आधार पर की गई थीं, और अब इनके रद्द होने से इन संस्थाओं के पुनर्गठन की संभावनाएँ बढ़ जाएँगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!