गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला; BSF और CISF में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों BSF और CISF में होने वाली भर्तियों में 10 % आरक्षण दिया जाएगा. यह बड़ा फैसला गृह मंत्रालय ने लिया है. BSF के प्रवक्ता ने कहा कि अग्निवीर 4 साल मशक्कत करके तैयार होते हैं. इन्हें लेना ऐसे ही है कि जैसे हमें तैयार सैनिक मिल रहे हों. अग्निवीर योजना का सभी बलों को लाभ मिलेगा. थोड़ी सी ट्रेनिंग के बाद ही इन्हें मोर्चे पर तैनात किया जा सकेगा. BSF ने कहा कि अग्निवीरों के लिए हम 10 फीसदी आरक्षण देंगे और उन्हें आयु सीमा में भी रियायत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम तो अग्निवीरों का इंतजार कर रहे हैं.

error: Content is protected !!