एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस के 18वें सीजन खत्म होने के बाद से ही फैंस बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है. वहीं, अब खबर है कि मेकर्स ने शो में कुछ लोगों की एंट्री को बैन कर दिया है. ये शो 30 जुलाई से शुरू हो सकता है.

बिग बॉस 19 कितने महीने चलेगा?
खबर है कि ये शो 5.5 महीने तक चलने वाला है. इसके साथ ही इस शो के OTT वर्जन बंद कर दिया गया है. यानी बिग बॉस OTT 4 कथित तौर पर नहीं होगा और इसलिए, टीवी वर्जन 5.5 महीने तक चलेगा.
केवल टीवी और फिल्म स्टार्स बन पाएंगे शो का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो में इस बार मेकर्स ने सिर्फ टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय चेहरे को ही शामिल करने का फैसला किया है. इसका सिधा मतलब ये है कि अब शो में कोई भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर या यूट्यूबर बिग बॉस 19 में नजर नहीं आएगा.
मेकर्स ने बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) को एक हिट शो बनाने के लिए इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलेब्स से कॉन्टेक्ट करना शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक कुछ भी चीजें कंफर्म नहीं हुई हैं.