विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट, 590.70 बिलियन डॉलर तक गिरा

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी है और यह 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.33 अरब डॉलर घटकर 590.70 अरब डॉलर रह गया है.  डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत को संभालने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक भविष्य में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से डॉलर बेच सकता है. मुद्रा कारोबारियों के सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किये आंकड़े

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट जारी है और भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले हफ्ते इसमें 2.33 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले सप्ताह यानी 15 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 593.03 अरब डॉलर था.  इसमें भी 5 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसे मिलाकर देखा जाए तो लगातार दो हफ्तों में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कुल 5.9 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है.

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट के कारण भारतीय रिजर्व बैंक भी चिंता में आ सकता है और इसी का नतीजा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के जरिए डॉलर बेचने की खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि आरबीआई भारतीय करेंसी रुपये को मजबूत करने के लिए कुछ ठोस कदम उठा सकता है.

रुपये में आज सुधार दिखा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 83.05 (अनंतिम) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शेयर बाजारों में मजबूत रुख और प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में भारी गिरावट से आज भारतीय करेंसी रुपये को मजबूती मिली.

error: Content is protected !!