Google Pixel 8 को लेकर बड़ा खुलासा, जानिए क्या होंगे specification

Google Pixel 8 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. इसे लेकर हाल ही में कुछ खास जानकारियां सामने आई हैं. लॉन्चिंग की तारीख का इंतजार कर रहे लोगों को बता दें कि इसका फर्स्ट लुक सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नए पिक्सल 8 प्रो को 6.7 इंच डिस्प्ले और दमदार कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है. इसे कॉम्पैक्ट डिजाइन में पेश किया जा सकता है.

जाे जानकारियां सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक नए पिक्सल 8 प्रो (pixel 8 pro) को पिक्सल 7 प्रो (pixel 7 pro) के अपग्रेडेशन के तौर पर पेश किया जाएगा. इस फोन की लॉन्चिंग और स्पेशिफिकेशन को जो दावा किया जा रहा है, उसके अनुसार, Google Pixel 8 Pro को 10 मई को पेश किया जा सकता है. दूसरी जो काम की जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इस फोन को 6.2 इंच की जगह 6.7 इंच डिस्प्ले से लैस किया जाएगा. वैसे पहले इसके 6.52 इंच डिस्प्ले की भी बातें सामने आई थीं.

यही नहीं, Google Pixel 8 Pro की डिजाइन और अन्य रेंडर भी सामने आए हैं. इसके अनुसार इसके पुराने मॉडल गूगल पिक्सल 7 की तरह ही पॉवर और वॉल्यूम बटन राइट साइड में मिलेंगे. वहीं, स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट बॉटम में दिखाए जाएंगे. फोन के कैमरा मॉड्यूल में बदलाव नहीं किया जाएगा. हालांकि, यह कहा जा रहा है कि इस बार फोन के साथ और बेहतर कैमरा सेटअप देखने मिल सकता है.

कहा जा रहा है कि गूगल Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों ही इस साल के अंत में मार्केट में दस्तक दे सकते हैं. वहीं इन दोनों फोन की डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा. लीक्स के अनुसार, Pixel 8 को राउंड कॉर्नर के साथ पेश किया जा सकता है. फोन कॉम्पैक्ट साइज में आएगा.

error: Content is protected !!