‘टेरर फैक्ट्री’ पर बड़ा खुलासा, PoK में मौजूद 200 से 300 आतंकवादी

नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के टेरर कैम्प में बड़ी संख्या में आतंकियों के होने की जानकारी मिल रही है. ज़ी मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी कैंप में 200-300 आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली है. पाकिस्तान से सीजफायर (Ceasefire) होने के बाद आतंकी कैंपों में एक बार फिर से आतंकियों का जमावड़ा होने की जानकारी मिलने के बाद से ये साफ हो गया है कि ISI भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश में लग गया है.

तीन नए टेरर कैम्प को एक्टिव

सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी कैम्प में हलचल बढ़ गई है और इनके मास्टरमाइंड भारत में आतंकियों को घुसपैठ कराने की साजिशों में लग गए हैं. ज़ी मीडिया को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक PoK में तीन नए टेरर कैम्प को एक्टिव किया गया है जिससे अब टेरर कैम्प की संख्या 17 से बढ़ कर 20 हो गई है.

error: Content is protected !!