राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। शहर में विद्युत संधारण के नाम पर सीएसपीडीसीएल व नगर निगम द्वारा हर साल बड़ी रकम खर्च की जाती है, लेकिन वास्तविकता के धरातल पर कुछ और दिखाई देती है। बता दें कि शहर में विद्युत संधारण के नाम पर नारियल,चम्पा जैसे भी हरे भरे वृक्षों की शाखायें बेदर्दी से काट दी जाती ह,ैं लेकिन शहर के मध्य में मानवमंदिर चौक से लगे दीवान पारा में नगर निगम की स्ट्रीटलाइट लगभग पूरी तरह से बेर की कटीली शाखाओं से घिर गई है। इससे गली एवं चौराहे में रात्रि में प्रकाश नहीं फैल पाती। वहीं पर एक बिजली खंभे में तीन तीन पैनल लाइट आज भी दोपहरी में भी जलती दिखी। कमोबेश ऐसे नजारे और भी कई बिजली खंभों में हैं। लगभग बीच सड़क पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर मानवमंदिर चौक से गुरूद्वारा रोड में है उसे भी किनारे लगाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाये जा रहे हेैं। आऊटर में भी देखें तो कही बिजली खंभे तिरछे हो गये हैं। तो शहर भीतर विद्युत वायरिंग का ऐसा मकड़ जाल हो गया है कि कभी भी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।