Gas Explosion In China: चीन में एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 31 लोगों की मौत हुई है जबकि 7 लोग घायल है. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. मौत का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात यह यिनचुआन शहर (yinchuan city) के बारबेक्यू रेस्तरां में गैस विस्फोट (gas explosion) हुआ.
इस बड़े धमाके का कारण गैस लीक होना बताया जा रहा है. इस घटना के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कड़ी सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेस्तरां में अचानक गैस लीक होने की वजह से तेजी के साथ ब्लास्ट हुआ. इस हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए. यहां से लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया. हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये घटना रात करीब 8:40 बजे हुई. धमाकेदार विस्फोट से प्रतिष्ठान में हड़कंप मच गया.