Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 22 अगस्त को कमजोरी के साथ शुरुआत की. सुबह के सत्र में ही सेंसेक्स करीब −512.37 (0.62%) अंक फिसलकर 81,488.34 पर आ गया, जबकि निफ्टी भी −161.20 (0.64%) अंक टूटकर 24,922.55 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.

कौन से शेयर दबाव में? (Share Market Update)
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 गिरे, सिर्फ 6 हरे निशान पर. ICICI बैंक, HCL टेक और अडाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा दबाव में. BEL, M&M और टाटा मोटर्स जैसे चुनिंदा स्टॉक्स में हल्की बढ़त. निफ्टी की तस्वीर भी मिलती-जुलती रही—50 में से 32 शेयर गिरे और 18 चढ़े.
सेक्टरवार स्थिति
- गिरावट: IT, मेटल और प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी.
- हल्की बढ़त: रियल्टी, मीडिया और फार्मा सेक्टर में सीमित तेजी.
ग्लोबल मार्केट का असर (Share Market Update)
विदेशी बाजारों से मिले संकेत भी कमजोर रहे.
एशिया: जापान का निक्केई 42,615 पर लगभग सपाट, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.78% ऊपर. हांगकांग का हैंगसेंग 0.39% बढ़ा और शंघाई कंपोजिट 0.67% चढ़ा.
अमेरिका (21 अगस्त): डाउ जोन्स 0.34% टूटा, S&P 500 में 0.40% गिरावट, जबकि नैस्डैक भी 0.34% नीचे.
एफआईआई-डीआईआई का खेल (Share Market Update)
- 21 अगस्त को विदेशी और घरेलू निवेशकों ने विपरीत रणनीति अपनाई:
- FIIs: 1,246.51 करोड़ की खरीदारी
- DIIs: 2,546.27 करोड़ के शेयर खरीदे
हालांकि, अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कुल ₹24,128 करोड़ की बिकवाली की है. इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने जोरदार ₹66,512 करोड़ की खरीदारी की है.
जुलाई का डेटा भी यही दिखाता है, FIIs ने ₹47,666 करोड़ की सेलिंग की, जबकि DIIs ने ₹60,939 करोड़ की नेट खरीदारी की.
पिछले सत्र का हाल (Share Market Update)
गुरुवार, 21 अगस्त को बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 82,001 पर और निफ्टी 33 अंक ऊपर 25,084 पर बंद हुआ. 30 में से 15 शेयर चढ़े और 15 गिरे. ICICI बैंक और बजाज फिनसर्व में 1% की तेजी, जबकि HUL, पावर ग्रिड और जोमैटो दबाव में रहे.
निवेशकों के लिए संदेश (Share Market Update)
मार्केट विशेषज्ञ मानते हैं कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और महंगे वैल्यूएशन के कारण शॉर्ट-टर्म में दबाव बना रह सकता है. हालांकि, घरेलू निवेशकों की आक्रामक खरीदारी भारतीय बाजार को स्थिरता देने का काम कर रही है.